VIDEO : तोकडे कपडे घालणाऱ्यांवर बलात्कार करा, महिलेची तरुणींशी हुज्जत

नवी दिल्ली : फिरायला जाताना कोणी काय कपडे घालावे हा प्रत्येक व्यक्तीचा वैयक्तिक प्रश्न असतो. मात्र नुकतंच पारदर्शक आणि तोकडे कपडे घातल्याने महिलेवर बलात्कार करा असं आक्षेपार्ह वक्तव्य एका महिलेने केले आहे. याबाबतचा एक व्हिडीओ सोशल मीडियावर चांगलाच व्हायरल होत आहे. नेमकं प्रकरण काय ? दिल्लीतील गुरुग्राममधील शिवानी गुप्ता या महिलेने हा व्हिडीओ फेसबुकवर पोस्ट […]

VIDEO : तोकडे कपडे घालणाऱ्यांवर बलात्कार करा, महिलेची तरुणींशी हुज्जत
Namrata Patil

|

Jul 05, 2019 | 3:56 PM

नवी दिल्ली : फिरायला जाताना कोणी काय कपडे घालावे हा प्रत्येक व्यक्तीचा वैयक्तिक प्रश्न असतो. मात्र नुकतंच पारदर्शक आणि तोकडे कपडे घातल्याने महिलेवर बलात्कार करा असं आक्षेपार्ह वक्तव्य एका महिलेने केले आहे. याबाबतचा एक व्हिडीओ सोशल मीडियावर चांगलाच व्हायरल होत आहे.

नेमकं प्रकरण काय ?

दिल्लीतील गुरुग्राममधील शिवानी गुप्ता या महिलेने हा व्हिडीओ फेसबुकवर पोस्ट केला आहे. या व्हिडीओच्या खाली लिहिलेल्या कॅप्शननुसार, ”30 एप्रिल 2019 म्हणजेच मंगळवारी मी आणि माझ्या मैत्रिणी एका हॉटेलमध्ये जेवणासाठी गेलो होतो. त्यावेळी माझ्या एका मैत्रिणीने वन पीस घातला होता. मात्र त्याचवेळी एक महिला त्या हॉटेलमध्ये आली आणि तिने कपड्यावरुन आमच्यावर टीका करण्यास सुरुवात केली. आम्ही थोडावेळ शांत राहिलो, मात्र ती महिला काही शांत बसत नव्हती. त्यानंतर आम्ही तिच्या टीकेला विरोध केला असता, तिने हॉटेलमधील सात कर्मचाऱ्यांसमोर मला व माझ्या मैत्रिणींचा अपमान केला.

त्यानंतर ”या महिलेने तोकडे आणि पारदर्शक कपडे घातलेत, त्यामुळे यांच्यावर बलात्कार करा” असे त्या  हॉटेल कर्मचाऱ्यांना सांगितले. यावर आम्ही तिला विरोध केला असता, त्या महिलेने तिचे विचार मांडण्यास सुरुवात केली. मात्र आम्हाला त्या हॉटेलमध्ये कोणतेही भांडण करायचे नसल्याने आम्ही थोडावेळ शांत राहिलो.

त्यानंतर मी व माझ्या मैत्रिणीने तिचा पाठलाग करत तिला समोरील एका शॉपिंग सेंटरमध्ये गाठले. त्यावेळी तिने केलेल्या वक्तव्याचा आम्ही तिला जाब विचारण्याचा प्रयत्न केला. तसेच तिने आमची माफी मागावी असेही आम्ही तिला सांगितले. मात्र त्या महिलेने माफी न मागता, शॉपिग सेंटरमधील सुरक्षारक्षकांना तुम्ही पोलिसांना बोलवा असं सांगितले. या प्रकरणानंतर त्या महिलेने माफी न मागता, तिने भांडायला सुरुवात केली.

दरम्यान हा संपूर्ण प्रकार सीसीटिव्ही तसेच मोबाईलमध्ये कैद करण्यात आला आहे. तसेच हा व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर चांगलाच व्हायरल झाला आहे. हा व्हिडीओ आतापर्यंत 3 लाखपेक्षा जास्त जणांनी पाहिला आहे. या व्हिडीओला आतापर्यंत 10 हजार 166 जणांनी शेअर केले असून त्यावर 549 कमेंटही केल्या आहे. यात कमेंटमध्ये अनेकांनी ती महिला मानसिक रोगी आहे. मुलींनी काहीही कपडे घातले असतील, मात्र या महिलेला बोलण्याचा अधिकार काय? असाही प्रश्न उपस्थित नेटकऱ्यांनी उपस्थित केला आहे.

पाहा व्हिडीओ :

आक्षेपार्ह वक्तव्य करणारी महिला आणि तरुणींचा संवाद :

आक्षेपार्ह वक्तव्य करणारी महिला – अभी मैं आपसे बात नहीं करना चाहती हूं

तरुणी – नहीं मैं चाहती हूं कि आप वही बात रिपीट करो, किस तरह के विचारों की महिला हैं ये?
एक महिला होने के नाते आपको उन महिलाओं का समर्थन करना चाहिए
कितनी घटिया और वाहियात बातें करती हैं आप
जो आदमी उसी कमरे में है, आप कहती हैं कि रेप करो
अब आपको क्या हो गया? आप चर्चा करना चाहती थीं और मुझे मेरे कपड़ों की लेंथ के बारे में बतानी चाहती थी
आप मुझसे मेरे कपड़े की लेंथ के बारे में बताना चाह रही थीं
अब आपको क्या हो गया? अब आपका ज्ञान कहां गया?
आपने कहा कि मेरा रेप हो जाना चाहिए
आप जैसे लोग देश को मिट्टी में मिला दें
शर्मनाक कमेंट करने वाली महिला-
मुझे पुलिस को बुलाना पड़ेगा

तरुणी – हमें पुलिस को बुलाना चाहिए
अब आपको एहसास हो गया कि मैं उस रेस्टोरेंट से फुटेज लेने जा रही हूं
और इसको सबूत के तौर पर इस्तेमाल करूंगी
आपको एहसास हो गया होगा

आक्षेपार्ह वक्तव्य करणारी महिला – उसको छोड़ दीजिए, मैं अभी पुलिस को बुला लूंगी

तरुणी – सुनिए, हमारे पास फुटेज है, हम भी पुलिस बुला सकते हैं
आपको अभी माफ़ी मांगनी होगी, आपको अभी माफी मांगनी होगी
ये सब कुछ सोशल मीडिया पर जाएगा
आपको भी ये बता देंगे कि मेरा रेप कर दो
आपको भी यही बोलेंगी ये, हर जगह ये यही बोलती आई हैं
आपको अभी माफी मांगनी पड़ेगी

आक्षेपार्ह वक्तव्य करणारी महिला – इतनी हिम्मत कैसे हो गई इनकी? इधर भी आ गए ये

तरुणी – आपको अभी माफी मांगनी होगी
क्या आप सुन रही हैं? आप ऐसे कैसे बोल देंगी?
अभी माफी मांगिए, अभी माफी मांगिए
लड़कों को देखकर कहती हैं कि रेप कर दो
आप मुश्किल में पड़ जाएंगी
अगर आप माफी नहीं मांगती हैं तो मैं इस वीडियो को वायरल कर दूंगी

आक्षेपार्ह वक्तव्य करणारी महिला – ये भी कर लो, तुम्हारे पास 100 % अधिकार है कि मेरी लाइफ को नर्क बना दो
जैसा करना है कर लो, मैं कुछ भी नहीं कहूंगी

तरुणी – चिंता मत करिए, मेरे पास फुटेज है
आपके पास विकल्प है कि आप अभी माफी मांग लीजिए
जो शब्द आपने इस्तेमाल किए हैं, आप अभी माफी मांग सकती हैं
नहीं तो मैं यकीन दिलाती हूं कि ये आज रात में वायरल कर दूंगी
मैं आपको ये यकीन दिलाती हूं कि ऐसा ही होने वाला है
माफी मांगिए, क्या उन शब्दों को दोबारा रिपीट करेंगी?
जो शब्द आपने इस्तेमाल किए हैं?

शॉपिंग सेंटरचे मालक – आप लोग यहां से बाहर चले जाइए

तरुणी – मेरी दो बच्चियां हैं, अगर वो स्विमिंग कास्टयूम पहनती हैं तो मैं उनका विरोध नहीं करती हूं
आपको कोई भी अधिकार नहीं है कि आप किसी लड़की के कपड़े को लेकर कमेंट करें
आपको उन लड़कियों से माफी मांगनी चाहिए
एक मां होने के नाते मैं कभी भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करूंगी
अगर वो छोटे कपड़े भी पहनती हैं, लेकिन अगर किसी ने ऐसा कुछ कहा
जैसा कि आपने इन लड़कियों को कहा तो मैं आपसे मुंह से बात नहीं कर रही होती
मैं आपसे हाथ से बात कर रही होती, एक महिला होने के नाते मैं आपको बता रही हूं
आप पुरुषों को उकसा रही हैं, इंतजार करो
अगर आपने ऐसा कुछ इन लड़कियों को कहा है तो अभी ये सब कुछ पुलिस के पास जाएगा
सभी घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई हैं

आक्षेपार्ह वक्तव्य करणारी महिला-  तो क्या हो जाएगा?

तरुणी – देखिए अभी एक मां की एक मां से बात हो रही है
आप बस हाथ जोड़ के माफी मांग लो और आप चले जाओ, कुछ भी नहीं होगा

आक्षेपार्ह वक्तव्य करणारी महिला- मैं माफी नहीं मांगूगी

तरुणी – अगर आपने एक लड़की को इतना शर्मनाक कमेंट किया है
अगर एक बच्ची की मां हैं, अगर आपकी बच्ची के साथ रेप हो जाता है
तो आपके साथ क्या होगा? क्या आप रेप विक्टिम की भावनाओं को जानती हैं?
आपको कोई भी अधिकार नहीं है किसी को ऐसा कहने का

ये उसका अधिकार है कि वो क्या पहनना चाहती हैं
अगर वो आपकी बच्ची होती तो अपना मुंह बंद रखिए
आपको अभी उन लड़कियों को सॉरी बोलना होगा
यहां पर किसी को कोई भी अधिकार नहीं है कि
किसी लड़की के पहनावे पर कमेंट कर दें
ये आपकी मर्जी है कि आप सॉरी बोलती हैं या नहीं
सब कुछ कैमरे में कैद हुआ है, आपको पुलिस के पास चलना पड़ेगा
भारत में लड़कियों के पास ये अधिकार है कि वो क्या पहनें

तरुणी – 
जो भी वो पहनना चाहती हैं वो पहन सकती हैं
तो फिर आपने क्यों कहा कि उनका रेप हो जाना चाहिए ..
क्या उसने बिकनी पहन रखी थी? नहीं ना
आप इनको अपनी मर्जी से कपड़े पहनने पर कमेंट क्यों कर रही हैं?
आप अपनी मर्जी के मालिक हैं

-एक सवाल और है…क्या जो लड़कियां सूट पहनती हैं, बुर्का पहनती हैं, 2-2 साल की बच्चियों का रेप नहीं होता है..क्यों होता है ? क्योंकि वो कपड़े नहीं पहनती हैं…उन बच्चों का रेप क्यों नहीं होता है क्योंकि वो *** पैदा होती हैं..2 साल की बच्चियों का रेप क्यों होता है? 80 साल की बुजुर्ग महिलाओं का रेप क्यों होता है? क्योंकि वो साड़ी पहनती हैं?

आक्षेपार्ह वक्तव्य करणारी महिला- क्योंकि रेपिस्ट मानसिक रोगी होते है ! आप किसी भी लड़के से पूछ लो..अभी इस जगह पर किसकी गलती है..आप लड़कों से पूछो, लड़कियों को तो मारो गोली..सारे लड़कों से पूछ लो..किसकी गलती है ?

आक्षेपार्ह वक्तव्य करणारी महिला
जो 5 साल के बच्चियों का रेप करते हैं, वो मानसिक रोगी होते हैं..लेकिन मुझे लगता है कि अगर ड्रेस सही से हो… पुलिस को बुला लो..और तुमको इतना झटका क्यों लगा ? क्या हो गया ? मैंने इधर कुछ किया.. आपने वहां पर किया और वहां से भाग आईं..

– चलिए बाहर..बाहर झगड़ा करो..अगर ऐसा होगा…डोंट टच मी..अभी आप सब रिकॉर्डिंग कर रहे हो ..इस महिला ने वन टू वन, एक छोटी ड्रेस जो लड़कों को उकसा रही थी..वाह बहुत अच्छा..थैंक्यू…इसने एकदम छोटी ड्रेस पहनी हुई है और लगभग *** है.. इसका रेप होना चाहिए.. अगर आप इनके अभिभावक हो तो अपनी लड़की का ध्यान रखो..इस लड़की को इसके व्यवहार के लिए कंट्रोल में रखो, इसके कपड़ों के लिए और तमीज से बात करना..इसको हर जगह फैला दो..पूरे भारत में फैला दो..मैं सही हूं..अब मैं पुलिस को बुला रही हूं..और इस महिला को देखो..ये इन लड़कियों का समर्थन कर रही है..

तरुणी – मैं हमेशा इनका समर्थन करूंगी..

आक्षेपार्ह वक्तव्य करणारी महिला
बिकनी पहन कर रास्ते से जाएंगे और कोई कुछ बोलेगा तो उनको ये पीटेंगी

Non Stop LIVE Update

Follow us on

Related Stories

Most Read Stories

Click on your DTH Provider to Add TV9 MARATHI

राज्य चुनें