shanta kumar - हिमाचल प्रदेश चा मोठा राजच्याय चेहरा
shanta kumar
शांता कुमार भारत के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ हैं. हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके शांता कुमार केंद्र की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री का दायित्व भी निभा चुके हैं. उनका जन्म सन् 1934 में कांगड़ा जिले के गाँव पालमपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम जगन्नाथ शर्मा और उनकी माता का नाम कौशल्या देवी था. राजनीति में आने से पहले उन्होंने एक अध्यापक के तौर पर भी काम किया है. इसी दौरान वे आरएसएस से जुड़े और विधि स्नातक की डिग्री हासिल की. हिमाचल प्रदेश की राजनीति में वह इकलौते ब्राह्मण मुख्यमंत्री हैं. शांता कुमार ने फिलहाल राजनीति से संन्यास ले लिया है. 2019 में शांता कुमार ने कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. शांता कुमार ने खुलकर सत्याग्रह और जनसंघ के आंदोलन में भाग लिया जिसके चलते उन्हें कई बार जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी. जनसंघ की सरकार में शांता कुमार गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके थे.
हिमाचल प्रदेश चे मोठे राजच्याय चेहरे
Suresh Bhardwaj
Mukesh Agnihotri
Jairam Thakur