vidya stokes - हिमाचल प्रदेश चा मोठा राजच्याय चेहरा
vidya stokes
विद्या स्टोक्स हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस की वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं. उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की कोटगढ़ में 8 दिसंबर 1927 को हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा शिमला से पूरी हुई. उन्होंने लालचंद स्टोक्स से विवाह किया जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. वह हिमांचल प्रदेश की पहली ऐसी महिला है जो विधानसभा की महिला अध्यक्ष के रूप में चुनी जा चुकी हैं, वे कांग्रेस की वरिष्ठ नेता के तौर पर जानी जाती हैं. सबसे पहले वे 1982 विधायक चुनी गईं थीं, इसके बाद उनका यह क्रम 2012 तक जारी रहा. वह अब तक 8 बार विधानसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हो चुकी हैं. राजनीति में उनकी एंट्री 1976 में हुई थी. हॉकी में रुचि के कारण वह कई बार महिला हॉकी एसोसिएशन की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
हिमाचल प्रदेश चे मोठे राजच्याय चेहरे
Suresh Bhardwaj
Mukesh Agnihotri
Jairam Thakur